ड्राप आउट बच्चों को लेकर कराया जायेगा सर्वे : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने कहा कि शिक्षा विभाग में ड्राप आउट बच्चों को लेकर एक सर्वे कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 9:09 PM

मेदिनीनगर. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने कहा कि शिक्षा विभाग में ड्राप आउट बच्चों को लेकर एक सर्वे कराया जायेगा. इस दौरान देखा जायेगा की कौन से बच्चे स्कूल जाने के लिए छोड़ रहे हैं, और कौन बच्चे बाद में स्कूल नहीं आ रहे हैं. यह सर्वे के माध्यम से पता चलेगा कि इसके पीछे क्या कारण है. इस दिशा में ठोस पहल की जायेगी. मंत्री श्री मुरूगन मंगलवार को बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, कृषि व जल जीवन मिशन में और काम करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना है, उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. नीति आयोग व जिला प्रशासन मिलकर प्रत्येक योजना को धरातल पर उतारने की कोशिश करेगी. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में जल जीवन मिशन के क्षेत्र में देर से काम शुरू की गयी है. जिस कारण इसमें कमी पायी जा रही है. आकांक्षी जिलों का मुख्य मकसद है कि योजना को शत-प्रतिशत पूरा किया जाना है. इसके लिए ईमानदारी से कार्य करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह के लिए 300 करोड़ दिया गया है, लेकिन इसके लिए प्रशिक्षण की जरूरत महसूस की जा रही है. महिला स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था तेजी से की जा रही है. उन्होंने वन जिला, वन प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए काम करने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने दूरदर्शन के बारे में कहा कि देश स्तर पर इसे शुरू करने के लिए कार्य किया जा रहा है. फर्जी समाचार है उस पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि सभी योजनाएं आकांक्षी जिले में पूरी तरह धरातल पर उतर जायेगी. तब उसे आकांक्षी जिला से बाहर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पलामू जिले में 90 प्रतिशत काम हुआ है. 10 प्रतिशत और काम करने की जरूरत है. इसके बारे में बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version