मतगणना केंद्र व परिसर में रहेगी कड़ी सुरक्षा निगरानी के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरे
गुरुवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन ने मतगणना को लेकर की गयी प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा की.
मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होना है. जीएलए कालेज परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. गुरुवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन ने मतगणना को लेकर की गयी प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा की. बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में डीसी श्री रंजन ने मतगणना को लेकर बिंदुवार तैयारी की समीक्षा की. संबंधित पदाधिकारी से प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीसी श्री रंजन ने विचार विमर्श के बाद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान मतगणना केंद्र के अंदर व बाहर सुरक्षा की व्यवस्था की जानकारी ली गयी. डीसी श्री रंजन ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी. इसे लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जायेगा. प्रवेश द्वार पर परिचय पत्र की जांच आवश्यक है. मतगणना परिसर में कई स्तर पर सुरक्षा व जांच की व्यवस्था रहेगी. मतगणना केंद्र व परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाना आवश्यक है. बैठक में डीसी ने यह जानकारी हासिल की कि मतगणना स्थल पर कितनी संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. मतगणना एजेंट एवं मतगणना कर्मियों के लिए प्रवेश द्वार, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, सफाई एवं विद्युत व्यवस्था की जानकारी ली गयी. मतगणना कर्मियों के लिए पहचान पत्र के बारे में भी डीसी ने रिपोर्ट लिया. डीसी श्री रंजन ने स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक इवीएम ले जाने के लिए मजदूरों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग मजदूर लगाये जायेंगे. पहचान के लिए अलग रंग का टीशर्ट एवं उस पर नंबर अंकित रहेगा. डीसी ने कहा कि मतगणना केंद्र में मोबाइल या टैबलेट ले जाने पर सख्त रोक रहेगी. उन्होने संबंधित पदाधिकारियों को इस बिंदु पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. कहा कि जांच के बाद ही मतगणना केंद्र में जाने दिया जायेगा. मतगणना कार्य में लगे कर्मियों के नास्ता व भोजन की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि प्रत्येक राउंड के मतों की गिनती के बाद रिजल्ट की घोषणा की जायेगी. सभी मतदान कर्मियों को सुबह सात बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल वैलेट व इटीबीपीएस से प्राप्त मतों की गिनती की जायेगी. बैठक में शामिल पदाधिकारियों को कार्य की जिम्मेवारी दी गयी और उन्हें व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं विभिन्न कोषांग के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है