जुलूस के दौरान चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा
पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
By Prabhat Khabar News Desk |
April 16, 2024 9:43 PM
हुसैनाबाद.
रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासन की अोर से चाक चौबंद तैयारी है. मंगलवार को हुसैनाबाद एसडीएम पीयूष सिन्हा, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने विधि व्यवस्था और जुलूस के रूट का निरीक्षण किया. हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह से विधि व्यवस्था की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अधिकारी शहर के महावीर जी मंदिर, मुख्य बाजार, गांधी चौक, मकबरा रोड़, लंबी गली, इस्लामगंज चौक होते हुए जेपी चौक स्थित छठ पोखरा घाट जुलूस के समापन स्थल तक गये. कहा कि जुलूस के दौरान जगह-जगह पर वीडियोग्राफी व ड्रोन कैमरे से नजर रखा जायेगा. उन्होंने रूट लाइन में सड़क किनारे रखे ईंट-बालू को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही रूट पर पड़ने वाले दुकानदार और मकान मालिकों से अपना-अपना सीसीटीवी कैमरा चालू रखने को कहा. एसडीपीओ ने अखाड़ा समिति के लोगों से कहा कि जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजायें. किसी भी धर्म के खिलाफ नारेबाजी व गीत नहीं बजे, इसका ध्यान रखें. अफवाह से बचें. पुलिस कई विंग में अपना काम कर रही है. शरारती तत्वों पर नजर है.