23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में मोबाइल चोरी करनेवाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, 23 मोबाइल बरामद

हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के देवरी ओपी पुलिस ने दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने चोरों के पास से 23 मोबाइल बरामद किया.

हुसैनाबाद. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के देवरी ओपी पुलिस ने दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने चोरों के पास से 23 मोबाइल बरामद किया. बुधवार को हुसैनाबाद थाना के पुलिस निरीक्षक सुरेश मंडल ने बताया कि मोबाइल चोरी के मामले में देवरी गांव के उपेंद्र कुमार मेहता व अशोक पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उनके पास से चोरी के 18 एंड्रायड फोन सहित 23 मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी उपेंद्र मेहता अपने सहयोगी के साथ सवारी ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का मोबाइल चोरी कर सस्ते दाम पर बेचने का धंधा करता है. फिलहाल वह गांव आया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के सत्यापन के लिए वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने आरोपी उपेंद्र कुमार मेहता के घर पर छापेमारी की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके घर से 18 एंड्रायड फोन बरामद किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके सहयोगी अशोक पासवान के घर छापामारी कर पांच मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले में गहनता से पूछताछ की. गिरफ्तार दोनों चोरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आसपास के इलाकों के अलावा कई ट्रेनों में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन लोगों ने पैसा कमाने के लिए इसे धंधा बना लिया है. वे दोनों मोबाइल की चोरी कर उसे सस्ते दामों पर बेचा करते थे. ओपी प्रभारी ने बताया कि उपेंद्र कुमार मेहता के खिलाफ ट्रेनों में मोबाइल फोन चोरी करने को लेकर कई रेल थानों में प्राथमिकी दर्ज है. उसके खिलाफ रेल थाना कोडरमा एवं धनबाद में भी प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने देवरी ओपी में उक्त दोनों मोबाइल चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत मेदिनीनगर भेज दिया है. छापामारी अभियान में देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, एएसआइ अखिलेश कुमार सहित पुलिस के कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें