विश्रामपुर. नावाडीह कला स्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभागार में कॉलेज के पदाधिकारियों, चिकित्सकों व छात्र-छात्राओं की बैठक हुई. बैठक में कोलकाता की ट्रेनी महिला डॉक्टर की नृशंस हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया गया. दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. प्राचार्य विवेक कश्यप ने कहा कि डॉक्टर कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हैं. बावजूद उनकी निर्ममता के साथ हत्याएं हो रही है. जो काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सभी स्तर के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. उक्त हत्याकांड के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उप प्राचार्य सुभाष तेतरवे ने कहा कि चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए. कोलकाता में हुई महिला चिकित्सक की हत्या चिंताजनक है. इस तरह की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है. उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा देने व महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार से की. बैठक में निर्णय लिया गया कि न्याय नहीं मिलने तक छात्र-छात्राएं इसके विरोध में दीप व अगरबत्ती जलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखेंगे. मौके पर डॉ कृष्णावती, डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव, ज्योतिका श्रीवास्तव, हरिमोहन प्रसाद सिंह, सरस संचय कश्यप, श्रवंती कुमारी, डॉ भास्कर, राहुल सिंह, ओम प्रकाश भारती, आकृति, अंजुला, सृष्टि, संजय, पूजा, पल्लवी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है