मेदिनीनगर.
शहर के पुराने जलस्रोत के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. निजी बस पड़ाव के समीप बड़ा तालाब के एक हिस्से को कूड़े-कचरे से भरा जा रहा है. यह प्रयास महीनों से किया जा रहा है. उक्त मार्ग से हजारों लोगों का आनाजाना होता है. नगर निगम के कर्मी भी गुजरते हैं, लेकिन किसी ने भी तालाब के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को दूर करने की पहल नहीं की. यदि लोग जागरूक नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं जब बड़ा तालाब का उक्त हिस्सा कचरे से भर दिया जायेगा और उस पर या तो टैक्सी स्टैंड बनेगा या फिर दुकान लगेगी. बताया जाता है कि आसपास के दुकानदारों के अलावा निगम का कचरा संग्रह वाहन भी उक्त तालाब में ही कचरा डंप कर देता है.ट्रक के धक्के से गिरा पोल, आवागमन बाधित
पाटन.
थाना क्षेत्र के सगुना-बैरिया मुख्य मार्ग स्थित कारिहार में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली पोल में टक्कर मार दी. इससे पोल टूटकर सड़क पर गिर गया. तार में करंट प्रवाहित होने के कारण कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गयी. इसकी सूचना ग्रिड के कर्मियों को दी गयी. इसके बाद बिजली बंद की गयी. सड़क से तार व पोल हटाने के बाद आवागमन शुरू हुआ. पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है