करंट से तीन पशुअों की मौत
तीनों पशु चरने के दौरान करंट के संपर्क में आ गये
नौडीहा बाजार/मोहम्मदगंज. लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित मांडर गांव के रामजी यादव व रामजन्म यादव के दुधारू भैंस की मौत करंट लगने से हो गयी. पशुपालकों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर दोनों भैंस चर रही थीं. इसी दौरान पास में लगे ट्रांसफॉर्मर के पास चली गयीं. जहां धारा प्रवाहित अर्थिंग तार की चपेट में आने से दोनों भैंसों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के समय अन्य कई भैंस भी घास चर रहीं थीं. जिन्हें पशुपालकों ने बचा लिया. पीड़ित पशुपालकों ने बताया कि दूध बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. इस घटना से उन्हें करीब 70 हजार का नुकसान हुआ है. इधर, बिजली विभाग के कनीय अभियंता गुलवंत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित पशुपालक को मुआवजा दिया जायेगा. इधर, मोहम्मदगंज में भी शुक्रवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक दुधारू गाय की मौत हो गयी. उक्त गाय अरविंद राम की थी. अरविंद के अनुसार सुबह गाय व बछड़ा चरने निकले थे. इसी दौरान गांव से बाहर के रास्ते में ट्रांसफॉर्मर के समीप गुजरते समय गाय व बछड़ा करंट की चपेट में आ गये. कुछ देर तड़पने के बाद बछड़ा करंट से मुक्त होकर भाग निकला. जबकि गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रांसफॉर्मर के समीप जमा बरसात के पानी में करंट प्रवाहित हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है