हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, हथियार व बाइक बरामद
31 मई की देर शाम लोइंगा गांव के असनौर टोला के योगेंद्र यादव को मारी गयी थी गोली, इलाज के दौरान हो गयी थी मौत
पाटन. योगेंद्र यादव हत्याकांड मामले में पाटन पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार व बाइक भी बरामद किया गया है. रविवार को थाना प्रभारी लालजी प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 31 मई की देर शाम करीब 7:15 बजे लोइंगा गांव के असनौर टोला के योगेंद्र यादव को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने एक आरोपी अमित पासवान को पकड़ कर पिटाई कर दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका इलाज एमएमसीएच में चल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक मणिभूषण प्रसाद को सूचना मिली थी कि इस घटना में शामिल अपराधी मनवीर पासवान तरहसी में घूम रहा है. टीम गठित कर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी मनवीर की निशानदेही पर हथियार व चोरी का बाइक बरामद किया गया है. इस घटना में दो आरोपी रणवीर पासवान व उपेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि योगेंद्र यादव का मनवीर पासवान के साथ जमीन विवाद था. घटना के दिन योगेंद्र यादव लेस्लीगंज बाजार से लौट रहा था. आरोपियों ने भी लेस्लीगंज बाजार में शराब पीने के बाद योगेंद्र का पीछा किया. इसके बाद असनौर के दो मुहानी के पास गोली मार दी. उन्होंने बताया कि दो बाइक पर छह लोग सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद एक आरोपी अमित पकड़ा गया. अन्य आरोपी भागने में सफल रहे थे. प्रेस कांफ्रेंस में पुअनि दिलीप कुमार सिन्हा, किशुनपुर ओपी प्रभारी कुमार नीरज मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है