तेंदुआ की खाल के साथ आर्मी के जवान सहित तीन गिरफ्तार

वाइल्डलाइफ कंट्रोल ब्यूरो की टीम मोबाइल ट्रेसिंग के जरिये रख रही थी नजर

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:31 PM

बेतला. तेंदुआ की खाल के साथ पुलिस ने जमशेदपुर वन प्रमंडल से आर्मी के जवान चाईबासा निवासी श्याम कुमार, पलामू निवासी राजकुमार राम व विजय राम को गिरफ्तार किया है. कुंदरी वन प्रक्षेत्र के रेंजर उमेश कुमार दुबे ने बताया कि वाइल्डलाइफ कंट्रोल ब्यूरो को सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति द्वारा तेंदुआ का खाल खरीदा गया है. मोबाइल ट्रेसिंग के जरिये पूरे मामले पर वाइल्डलाइफ कंट्रोल ब्यूरो की टीम नजर रख रही थी. इसके बाद श्याम कुमार को उसके चाईबासा स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. श्याम कुमार को रिमांड पर लेकर वाइल्डलाइफ कंट्रोल ब्यूरो की टीम पलामू पहुंची और राजकुमार राम व विजय राम को गिरफ्तार कर लिया. श्याम कुमार ने बताया कि उसे राजकुमार राम ने खाल दिया था. इसके बाद मामले को लेकर वाइल्डलाइफ कंट्रोल ब्यूरो की टीम पलामू पहुंची थी. राजकुमार राम को हुसैनाबाद पुलिस की मदद से रविवार रात एक बजे गिरफ्तार कर मेदिनीनगर लाया गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे तेंदुआ की खाल चैनपुर के विजय राम ने दिया था. फिर उसकी निशानदेही पर विजय राम को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version