पूर्व उप प्रमुख समेत तीन गिरफ्तार, जेल भेजे गये

तारा गांव में एक ही भूमि को दो बार म्यूटेशन करा कर अपने नाम कराने व उस पर कब्जा करने के आरोपी पूर्व उप प्रमुख मो एजाज अंसारी ने मो हफीज अंसारी के विरुद्ध एविक्शन सूट दायर किया है. इसकी जानकारी मिलने पर भू स्वामी मो हफीज अंसारी ने न्यायालय में परिवाद दायर कर उनके विरुद्ध भूमि के मालिकाना हक से संबंधित सभी दस्तावेज पेश करने का आग्रह किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 11:40 PM

कार्रवाई : धोखाधड़ी व जमीन हड़पने का आरोप

हैदरनगर : तारा गांव में एक ही भूमि को दो बार म्यूटेशन करा कर अपने नाम कराने व उस पर कब्जा करने के आरोपी पूर्व उप प्रमुख मो एजाज अंसारी ने मो हफीज अंसारी के विरुद्ध एविक्शन सूट दायर किया है. इसकी जानकारी मिलने पर भू स्वामी मो हफीज अंसारी ने न्यायालय में परिवाद दायर कर उनके विरुद्ध भूमि के मालिकाना हक से संबंधित सभी दस्तावेज पेश करने का आग्रह किया है.

न्यायालय के आदेश पर इस मामले की तत्कालीन एसडीपीओ विजय कुमार ने पूरी जांच कर मो एजाज अंसारी समेत पांच लोगों को दोषी पाते हुए हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मो हफीज अंसारी के साथ धोखाधड़ी व जालसाजी कर जमीन अपने नाम कराने का आरोप है.

इस मामले में मो एजाज अंसारी के अलावा उनके भाई व पुत्र समेत पांच लोग मो एजाज अंसारी, मो इलियास अंसारी, मो सज्जाद रजा, मो हमाद रजा व मो जहांगीर अंसारी को आरोपी बनाया गया है. मो हफीज अंसारी ने शिकायत की है कि उनकी भूमि जबरन खाली करने व उस भूमि पर अपना कथित मालिकाना हक जताने का प्रयास पूर्व उप प्रमुख मो एजाज अंसारी ने किया है. उनकी भूमि पर मकान भी बना लिया है.

उन्हें ही घर भाड़े पर देने व किराया वसूली करने का फर्जी कागजात भी पूर्व उप प्रमुख ने बना लिया है. मो हफीज अंसारी ने न्यायालय को राजस्व रसीद, खतियान व डीड दिखाया है. उन्होंने बताया है कि आरोपियों ने राजस्व कर्मचारी से मिल कर उनकी भूमि अॉनलाइन अपने नाम करवा ली है. इनके कागजात की जांच निवर्तमान एसडीपीओ विजय कुमार ने मोहम्मदगंज के अंचल पदाधिकारी से करायी.

इसमें पूर्व उप प्रमुख मो एजाज अंसारी के कागजात को फर्जी पाया गया. उसके बाद उन्होंने हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने हैदरनगर थाना के लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान उक्त मामले में तत्काल गिरफ्तारी करने का आदेश हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद को दिया.

Next Article

Exit mobile version