मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र में लूटपाट व बाइक चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपी पोखराहा खुर्द निवासी इरफान खान उर्फ छोटू खान, मटपुरही निवासी संदीप कुमार व लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव निवासी देवराज भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के नये बाईपास के समीप से कुछ दिन पूर्व एक कैमरा व 50 हजार रुपये की लूट हुई थी. इस संबंध में सदर थाना क्षेत्र के मटपुरही गांव निवासी संदीप कुमार के घर छापामारी की गयी. जहां से बिना नंबर प्लेट के एक यामाहा मोटरसाइकिल बरामद की गयी. पूछताछ के क्रम में संदीप कुमार ने बताया कि वह इरफान से 15 हजार रुपये में यामाहा खरीदा है. लेकिन अब तक कागजात नहीं दिया है. पुलिस पोखर खुर्द गांव निवासी इरफान खान उर्फ छोटू खान से पूछताछ की पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. दूसरा अपाची मोटरसाइकिल पोखरखुर्द पेट्रोल पंप टायर दुकान से बरामद किया गया. तीसरा पल्सर मोटरसाइकिल लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव निवासी देवराज भुइयां के घर से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में तीनों आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नया बाईपास के समीप से एक कैमरा एवं 50 हजार रूपये लूट की घटना में शामिल था. उन्होंने बताया कि तीनों बाइक कहां से और कब चोरी हुई थी इस संबंध में जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है