देसी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:53 PM

पांडू. थाना क्षेत्र के तिसीबार गांव से पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि किसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. उस दौरान एक युवक के पास अवैध रूप से देसी कट्टा रखने की बात सामने आयी थी. इसकी सूचना मिलते ही पांडू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित कुमार, राजेंद्र बैठा व गोल्डन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उक्त तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके पहले भी पिछले माह देसी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version