Loading election data...

पिस्टल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

छतरपुर पुलिस ने पिस्टल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 4:04 PM

छतरपुर. पुलिस ने पिस्टल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया है. छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर जपला की ओर छतरपुर में किसी घटना को अंजाम देने आ रहे हैं. जिसके बाद थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के नेतृत्व में ऊंटवाढोंडा के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस को देख उक्त तीनों व्यक्ति पीछे मुड़ कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने दौड़ा कर तीनों को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि पकड़े गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा गोली, दो मोबाइल और एक ब्लू रंग की बाइक जेएच 03 एफ 8481 बरामद की गयी. गिरफ्तार अपराधियों में निरंजन सिंह, मुन्ना सिंह व उपेंद्र सिंह तीनों छतरपुर थाना के पिंडराही गांव के रहनेवाले हैं. अभियान में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार यादव सहित पुलिस के कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version