मेदिनीनगर.
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांकी रोड के पोखराहा के पास सड़क दुर्घटना में मां-बेटी सहित तीन की मौत हो गयी. जबकि चार लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. घायलों को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. घटना बुधवार की शाम करीब सात बजे की है. मृतकों में 40 वर्षीय जुगनू बीवी व उसकी आठ वर्षीय पुत्री साबिया परवीन एवं रानी की छह वर्षीय पुत्री अशयाना परवीन शामिल हैं. जबकि 45 वर्षीय रानी, 45 वर्षीय जरीना, 40 वर्षीय सकीना बीवी व 18 वर्षीय साहिल खान की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सभी चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नयी मुहल्ला के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार उक्त सभी एक अॉटो रिजर्व कर बुधवार की सुबह मनातू थाना क्षेत्र के चक बौरा शरीफ मजार पर गये थे. वहां से लौटने के क्रम में उनके अॉटो को पोखराहा के पास एक ट्रैक्टर ने पीछे से ओवरटेक करने के चक्कर में धक्का मार दिया. जिससे अॉटो पर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का कहना है कि ट्रैक्टर ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. वहीं विपरीत दिशा से ट्रक आ रहा था. इसी क्रम में दुर्घटना हुई. इधर, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद समय पर इलाज नहीं होने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी. जिस समय मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. उस समय चिकित्सक मौजूद नहीं थे. परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, सदर सीओ अमरदीप वल्होत्रा, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले को शांत कराया.