ट्रैक्टर बाइक की भिड़ंत में तीन घायल

शनिवार की देर रात जपला दंगवार मुख्य सड़क के मंगलडीह गांव के समीप ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 4:07 PM

हुसैनाबाद. शनिवार की देर रात जपला दंगवार मुख्य सड़क के मंगलडीह गांव के समीप ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये .घायलों में अखिलेश कुमार, राहुल कुमार ,अमित चौधरी के नाम शामिल हैं. तीनों हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के है. इसकी सूचना लोगों ने तत्काल हुसैनाबाद थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की स्थिति को देखते दिखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक पर सवार होकर जपला से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में दंगवार की ओर से आ रही ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गयी, पुलिस ने घटना की छानबीन में शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version