मेदिनीनगर. पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को वज्रपात की अलग-अलग घटना में नाबालिग सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. शाम करीब पांच वज्रपात से 15 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गयी. नाबालिग खेत में अपनी गाय को लाने गयी थी. उसी समय वहां हुए वज्रपात की चपेट में आ गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं पहाड़ी कला गांव में सविता देवी की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. सविता देवी खेत में धन रोपनी कर रही थी. इस घटना में एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एमएमसीएच रेफर कर दिया. तीसरी घटना कमलपुर गांव की है. जहां वज्रपात की चपेट में आने से कविता देवी की मौत हो गयी. कविता देवी भी धन रोपनी के काम में लगी थी. तभी वज्रपात की चपेट में आ गयी. तीनों घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है