साइबर ठगों ने वकील के खाते से उड़ाये तीन लाख

पलामू बार एसोसिएशन के अधिवक्ता राकेश कुमार सिन्हा के खाते से साइबर ठगों ने करीब तीन लाख उड़ा लिये. इस संबंध में राकेश कुमार सिंन्हा ने साइबर थाना में आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:32 PM

मेदिनीनगर.पलामू बार एसोसिएशन के अधिवक्ता राकेश कुमार सिन्हा के खाते से साइबर ठगों ने करीब तीन लाख उड़ा लिये. इस संबंध में राकेश कुमार सिंन्हा ने साइबर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया वह अपने परिवार में किसी के इलाज के लिए ऑनलाइन डॉक्टर का नंबर खोज रहे थे. जिसमें डॉक्टर कुमकुम विद्यार्थी का नंबर मिला. उसके बाद थोड़ी देर के बाद उनके मोबाइल पर काॅल आया. बोला गया कि आपका नंबर लग जायेगा. डालटनगंज के शाहपुर में ही मातृ छाया हॉस्पिटल है, आप वहां दिखा सकते हैं. सिर्फ पांच रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन जमा कर दें. उन्होंने अपने मोबाइल से पे-फोन के माध्यम से पांच रुपये भेज दिया. उनके एकाउंट से पांच रुपये तो नहीं कटा, लेकिन उसके बाद उनके मोबाइल को साइबर फ्रॉड ने हैक कर लिया. उसके बाद सोमवार के शाम साढ़े पांच बजे से उनके एकाउंट से पैसा कटने लगा. सबसे पहले 89 हजार 999 व 74 हजार 016 शेफाली बीबी के एकाउंट में ट्रांसफर हुआ. उसके बाद इस एकाउंट से तीसरी, चौथी, पांचवीं व छठीं बार में अमेजन डिलीवरी के नाम से लगातार 66 हजार 680, 50 हजार, 6238 व पांच हजार कट गये. जैसे ही दो बार उनके एकाउंट से पैसा कटा वे तत्काल आइडीबीआइ बैंक अपने अकाउंट को होल्ड कराने गये. उन्होंने बताया बैंक में जिस समय वह शिकायत करने पहुंचे थे, उस समय भी उनके एकाउंट्स से एक बार पैसा कट गया. बैंक में जब उन्होंने शिकायत की, तो बैंक द्वारा कार्रवाई करने के बाद पैसा कटना बंद हो गया. इसके बाद बैंक एकाउंट से साइबर फ्रॉड होने के संबंध में साइबर थाना को आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version