तीन ओवरलोड हाइवा जब्त

डीटीअो ने देर रात चलाया चेकिंग अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:30 PM
an image

मेदिनीनगर. जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने बुधवार की देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान तीन हाइवा को जब्त किया गया. डीटीओ ने जब्त हाइवा को संबंधित थाना परिसर में लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि दो हाइवा को छतरपुर व एक हाइवा को नावा बाजार से पकड़ा गया. तीनों हाइवा का परमिट फेल था. तीनों हाइवा पर निर्धारित क्षमता से ज्यादा पत्थर व गिट्टी लोड था. डीटीओ ने बताया कि सरकारी नियम के अनुसार प्रत्येक टन पर दो हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है. तीनों हाइवा को जब्त कर संबंधित थाना परिसर में लगाया गया है. वाहन की चाबी थाना में जमा करा दी गयी है. फाइन जमा करने के बाद वाहन ले जाने का आदेश दिया जायेगा. डीटीओ ने कहा कि सूचना मिली थी कि हाइवा से ओवरलोड पत्थर व अन्य सामग्री की ढुलाई की जा रही है. साथ ही परमिट नहीं होने के बावजूद कार्य कर रहे हैं. सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

Exit mobile version