हैदरनगर. प्रखंड के सड़ेया गांव के तीन लोग डायरिया से पीड़ित हैं. इन्हें अतिरिक्त स्वास्थ्य उप केंद्र में भर्ती कराया गया है. इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योतिष कुमार व डॉ राकेश रंजन की देखरेख में चल रहा है. पीड़ितों में 65 वर्षीय तपेश्वर यादव, सात वर्षीय कविता कुमारी व 55 वर्षीय रामनंदन यादव शामिल हैं. डॉ ज्योतिष ने बताया कि डायरिया की सूचना मिलने पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीम गांव में जांच के लिए भेजा गयी थी. मरीजों व उनके परिजन को सावधानी बरतने का सुझाव दिया गया है. टीम में फार्मासिस्ट नवीन किशोर, एमपीडब्ल्यू राजेश कुमार व दिलीप कुमार, ड्रेसर अमरकांत व सिपाही राम शामिल थे. आश्वासन मिलने के बाद काम पर लौटे सफाई कर्मी छतरपुर. मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर छतरपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मी सोमवार को हड़ताल पर चले गये. जिसके कारण सफाई कार्य बाधित हो गयी. सफाई कर्मियों का कहना था कि उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाले इपीएफ–पीएफ व बीमा का लाभ नहीं दिया जा रहा है. ड्रेस भी नहीं दिया जा रहा है. बाद में समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन के नेतृत्व में सफाई कर्मियों की बैठक नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी के साथ हुई. जिसमें कार्यपालक अधिकारी ने आश्वस्त किया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद जून में सफाई कर्मियों का मानदेय बढ़ाया जायेगा. साथ ही साथ उन्हें अन्य सुविधाएं भी दी जायेगी. सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक आवेदन भी कार्यपालक अधिकारी को दिया अौर उनके आश्वासन पर काम पर लौट आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है