अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त

एनजीटी ने 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदी घाटों से बालू के उठाव पर लगायी है रोक

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:45 PM

चैनपुर. एनजीटी की रोक के बावजूद रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार स्थित कोयल नदी से बालू का अवैध उठाव करते तीन ट्रैक्टरों को हुटार पिकेट प्रभारी कालिका पासवान ने जब्त कर पिकेट परिसर में लगा दिया है. रामगढ़ के प्रभारी थाना प्रभारी पुअनि विजय कुमार मंडल ने बताया कि इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को सूचना दे दी गयी है. सोमवार की सुबह जब्त किये ट्रैक्टरों में एक ट्रैक्टर (जेएच14एच-3269) धावा के नूर आलम , दूसरा ट्रैक्टर गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के पथलगढ़वा के अवधेश कुमार यादव व सुखदेव यादव एवं तीसरा ट्रैक्टर बेड़मा बभंडी रामगढ़ के अशोक साह का बताया जाता है. मालूम हो कि एनजीटी की ओर से 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदी घाटों से बालू के उठाव पर रोक लगा दी गयी है. अगर बालू उठाव होता है, तो इसे अवैध मानते हुए संबंधित क्षेत्र के डीसी व डीएमओ इस मामले में कार्रवाई करेंगे. डीसी स्तर से कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version