हुसैनाबाद. थाना क्षेत्र के इमलिया पुल के पास से पुलिस ने हथियार व गोली के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चंदन कुमार पासवान, मनीष कुमार यादव व इंद्रजीत कुमार को जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी संजय यादव ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इमलियाबांध पुल के पास कुछ युवक हथियार खरीद बिक्री करने वाले हैं. वरीय पदाधिकारी को सूचना देने के बाद पुलिस जवानों के साथ जपला-दंगवार मुख्य सड़क के इमलियाबांध पुल के पास पहुंचे, तो देखा की तीन युवक बाइक खड़ी कर पुल पर बैठे हुए हैं. पुलिस वाहन को देखते हुए भागने लगे. पुलिस जवानों ने पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया. तीनों युवकों की तलाशी लेने पर मनीष कुमार यादव व इंद्रजीत कुमार के पास से एक-एक देसी कट्टा व जिंदा गोली एवं चोरी की एक काले रंग की अपाची बाइक बरामद की गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध हथियार के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि चंदन कुमार पासवान, मनीष कुमार यादव व इंद्रजीत कुमार से हथियार बेचने पहुंचा था. आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. आर्म्स एक्ट के तहत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के घुरुवा मंझौली के चंदन कुमार पासवान, कामत गडेरियाडीह के मनीष कुमार यादव व हैदरनगर थाना क्षेत्र के सरहु खिल पर के इंद्रजीत कुमार को जेल भेज दिया गया. छापामारी में थाना प्रभारी के अलावा एसआइ कालिका राम, सहायक अवर निरीक्षक सुरेश पासवान सहित कई पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है