नकली चांदी के सिक्के के साथ ठग गिरफ्तार

यूपी के चंदौली का रहनेवाला है ठग

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:57 PM
an image

पांडू. पुलिस ने नकली चांदी का सिक्का बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश के चंदौली के छविनाथ का पुत्र जितेंद्र पांडेय बताया जा रहा है. जितेंद्र पांडेय बुधवार को पांडू की ज्वेलरी दुकानों में नकली चांदी का सिक्का बेचने आया था. संदेह होने पर ज्वेलरी दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जितेंद्र पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 10 नकली चांदी का सिक्का बरामद किया गया है. पूछताछ में उसने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. इधर पांडू-महुगांवा स्वर्णकार संघ के लोगों ने बताया कि 10 दिन पूर्व गढ़वा में नकली चांदी के सिक्के की ठगी के शिकार कई स्वर्ण व्यवसायी हुए थे. उस घटना को लोगों ने संघ के व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर किया था. उसके बाद से स्वर्ण व्यवसायी सतर्क थे. पांडू में पहुंचते ही ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. स्वर्ण व्यवसायियों ने बताया कि इस तरह की ठगी के लिए एक गिरोह घूम रहा है.

स्कूल में चोरी का आरोपी जहानाबाद से गिरफ्तार

मेदिनीनगर. नौडीहा बाजार थाना पुलिस ने संपत्ति मूलक अपराध के आरोपियों के विरुद्ध अभियान चलाया. इस अभियान के तहत बिहार के जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के काजी सराय के 38 वर्षीय अरविंद वर्मा को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से वायरिंग में उपयोग का सामान, जेनरेटर का एल्टीनेटर का तांबा तार, गैस टंकी व चूल्हा, बर्तन, ग्लैंडर मशीन, कूलर, बैटरी आदि बरामद किया गया है. इस संबंध में नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने नौडीहा बाजार में ताला तोड़कर चोरी करने एवं एक माह पूर्व छतरपुर के कउवल स्थित मध्य विद्यालय से चोरी की बात स्वीकार की है. छापामारी में थाना प्रभारी के अलावा पुअनि आशीष कुमार व उदय प्रसाद यादव, एएसआइ प्रमोद राय एवं जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version