झारखंड के बेतला नेशनल पार्क में बंगाल के टूरिस्ट को दिखा बाघ, कमरे में कैद की तस्वीर
पलामू टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघ दिखा है. बेतला नेशनल पार्क घूमने आए बंगाल के कुछ सैलानियों ने बाघ की तस्वीर कैद की है. इसकी सूचना मिलने के बाद जंगल में पेड़ों पर कैमरा ट्रैप लगा दिए गए हैं.
झारखंड के बेतला नेशनल पार्क में एक बार फिर बाघ दिखा है. खबर है कि कई दिनों से इस बाघ को जंगल में देखा जा रहा है. पश्चिम बंगाल से आए पर्यटकों ने बाघ को देखा और उसकी तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार (22 दिसंबर) की शाम को बेतला नेशनल पार्क में भ्रमण के दौरान पर्यटकों ने इस बाघ को देखा. पर्यटकों ने तुरंत इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया. बाघ की तस्वीर लेने वाले कोलकाता के इस पर्यटक का नाम तापस अधिकारी है. उनके साथ संचिता अधिकारी, तथागत मुखर्जी, रकीब मुखर्जी, नंदिता मुखर्जी, सत्याकि अधिकारी भी शामिल थे. तापस अधिकारी बेतला नेशनल पार्क में बाघ को देखकर काफी उत्साहित हैं. बेतला के टूरिस्ट वाहन चालक नजीबुल्लाह अंसारी और गाइड के रूप में मोहम्मद हनीफ अंसारी भी उनके साथ थे. कई दिनों से सूचजना मिल रही थी कि बाघ आसपास के पालतू जानवरों को मार रहा है.
पीटीआर में जगह-जगह लगाए गए कैमरा ट्रैप
इसके बाद पलामू टाइगर रिजर्व में कई जगह पर कैमरा ट्रैप लगाया गया. बाघ के कई बार देखे जाने से बेतला नेशनल पार्क सहित आसपास के पर्यटन स्थलों को अलर्ट कर दिया गया है. वन विभाग ने गश्ती भी तेज कर दी है. बता दें कि हाल ही में वन विभाग पलामू के अधिकारी ने भी बाघ को देखा था. उन्होंने भी बाघ की तस्वीर को अपने कैमरे में कैद की थी.