सरकार के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया

झारखंड की हेमंत सरकार के विरोध में आगामी 23 अगस्त को रांची मोरहाबादी मैदान में आयोजित युवा आक्रोश रैली की पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 8:46 PM

प्रतिनिधि : मेदिनीनगर. झारखंड की हेमंत सरकार के विरोध में आगामी 23 अगस्त को रांची मोरहाबादी मैदान में आयोजित युवा आक्रोश रैली की पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि विगत पांच साल में झारखंड की जनता को हेमंत सोरेन की सरकार ने ठगने का काम किया. राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार लूट खसोट ट्रांसफर पोस्टिंग के अलावा हेमंत सरकार ने विकास के लिए विशेष कुछ नहीं किया. राज्य में न आदिवासी सुरक्षित हैं न महिलाएं कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती चली जा रही है. युवाओं को न तो रोजगार मिला और न ही भत्ता. इससे युवा आक्रोश में है. आने वाला चुनाव में जनता इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. आगामी 23 अगस्त को रांची मोराबादी मैदान युवाओं की रैली आयोजित की गयी है. रैली का सफल बनाने के लिए इसमें युवाओं से शामिल होने का अपील की है. मौके पर उपाध्यक्ष अभिमन्यु तिवारी, जिला महामंत्री ज्योति पांडेय,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र उपाध्याय, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, परशुराम ओझा, अविनाश वर्मा, प्रभात भुईया,श्रवण गुप्ता, अजय तिवारी, शिवकुमार मिश्र, नरेंद्र पांडेय, दुर्गा जौहरी, उदय शुक्ला, प्रदीप सिन्हा, विजय ठाकुर,आशीष भारद्वाज, राजहंस अग्रवाल, अभिमन्यु तिवारी, विपुल गुप्ता, रोहित शर्मा, छोटू सिन्हा, रीना किशोर साहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version