विधायक ने पर्यटन स्थल भीम चूल्हा को विकसित करने का दिया आश्वासन
रविवार को हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने पर्यटन स्थल भीम चूल्हा का निरीक्षण किया.
मोहम्मदगंज. रविवार को हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने पर्यटन स्थल भीम चूल्हा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भीम चूल्हा ऐतिहासिक स्थल है. इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है. वर्षों से इस जगह पर मकर संक्रांति में मेला का आयोजन होता है. मंदिर में लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं. इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होना चाहिए. इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मेला स्थल को चिह्नित कर इसे विकसित किया जायेगा और नदी किनारे घाट का निर्माण भी कराया जायेगा. ऐतिहासिक भीम चूल्हा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने के बाद यहां सैलानियों का आवागमन शुरू होगा. इस तरह यह क्षेत्र रमणिक जगह के रूप में चर्चित होगा और रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी. विधायक श्री यादव ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर के पुजारी गंगा तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया. मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है