खेल के आयोजन से खिलाड़ियों की निखरती है प्रतिभा : अभिमन्यु
शहर के जीएलए कॉलेज के मैदान में झामुमो युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित पलामू क्रिकेट कप टूर्नामेंट चल रहा है.
मेदिनीनगर. शहर के जीएलए कॉलेज के मैदान में झामुमो युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित पलामू क्रिकेट कप टूर्नामेंट चल रहा है. रविवार को दो मैच खेला गया. समाजसेवी अभिमन्यु सिंह व दीपक तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्द्धन किया और टूर्नामेंट शुरू कराया. अतिथि अभिमन्यु सिंह ने कहा कि पलामू कप टूर्नामेंट युवाओं की प्रतिभा निखारने का बेहतर मंच है. इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है. उन्होंने झामुमो युवा मोर्चा के द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की. कहा कि बात चाहे खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने की हो या जन समस्याओं की. युवा मोर्चा हमेशा सक्रिय रहता है. टूर्नामेंट का पहला मैच आर्यन डीसीसी एवं साउल टेकर के बीच खेला गया. इसमें आर्यन डीसीसी टीम के गेंदबाज ऋषभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरा मैच गुरहा इलेवन व गब्बर इलेवन के बीच हुआ. झामुमो नेता दीपक तिवारी ने कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल है, जिससे युवाओं का भावनात्मक लगाव बढ़ा है. शहर व गांव युवा क्रिकेट के दीवाने हैं. मौके पर झामुमो युवा जिलाध्यक्ष सन्नी शुक्ला, आशुतोष विनायक सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है