पलामू में झोलाछाप डॉक्टर पर टीपीसी उग्रवादियों ने की फायरिंग
झारखंड के पलामू जिले में एक डॉक्टर पर उग्रवादियों ने फायरिंग की है. घटना पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरइडीह बाजार में हुई. डॉक्टर का नाम मनोज कुमार बताया गया है. बताया गया है कि टीपीसी के उग्रवादियों ने मनोज कुमार पर तीन बार फायरिंग की.
पलामू, चंद्रशेखर : झारखंड के पलामू जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर पर उग्रवादियों ने फायरिंग की है. घटना पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरइडीह बाजार में हुई. इस झोलाछाप डॉक्टर का नाम मनोज कुमार है. बताया गया है कि टीपीसी के उग्रवादियों ने मनोज कुमार पर तीन बार फायरिंग की. हालांकि, गोलीबारी में वह बाल-बाल बच गये. उग्रवादियों से अपनी जान बचाने के लिए भागने के क्रम में मनोज कुमार गिर गए, जिसकी वजह से उन्हें चोटें आईं हैं. घटना दिन में करीब साढ़े तीन बजे हुई. बताया जा रहा है कि मनोज कुमार अपनी क्लिनिक के बाहर बैठे थे, तभी टीपीसी के उग्रवादियों ने उन पर फायरिंग कर दी. सूत्रों ने बताया कि मनोज कुमार एक झोलाछाप डॉक्टर है. उसने अपना क्लिनिक भी खोल रखा है. ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का इलाज करने वाला यह झोलाछाप चिकित्सक ठेकेदारी भी करता है. उग्रवादियों ने उससे लेवी मांगी थी. लेवी नहीं देने की वजह से ही उस पर उग्रवादियों ने हमला किया है.
Also Read: पलामू के मिटार जंगल में CRPF और उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के बीच मुठभेड़, नक्सली सामान बरामद
दिन-दहाड़े उग्रवादियों की फायरिंग से इलाके में दहशत
इस झोलाछाप डॉक्टर का सिल्दा खुर्द में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. टीपीसी नक्सलियों ने लेवी के लिए कई बार काम रोक दिया था. मनोज ने नक्सली संगठन को लेवी नहीं दी. इससे नाराज होकर उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा गोली, तीन खोखा बरामद किया है. टीएसपीसी नक्सली संगठन के द्वारा हाथ से लिखा पर्चा छोड़ा गया है, जिसमें मुखिया, दलाल और ठेकेदार सुधार जाओ अन्यथा सजा भुगतने के लिए तैयार रहो. यह केवल एक झांकी है. डीएसपी अजय कुमार ने कहा है कि पुलिस की छापेमारी जारी है. दिन-दहाड़े उग्रवादियों की इस कार्रवाई से आमलोगों में दहशत है.