मेदिनीनगर. पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के उत्तर कोयल नहर के पास अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की रात करीब नौ बजे की बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद हैदरनगर थाना प्रभारी अफजाल अंसारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान 25 वर्षीय सूरज कुमार पासवान के रूप में हुई है. वह परता गांव के गुड्डू पासवान का पुत्र था. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर उत्तर कोयल मुख्य नहर के पूर्व दिशा की ओर जा रहा था, इसी क्रम में पलट गया. चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि मुख्य नहर में एक ट्रैक्टर पलट गया है. घटनास्थल पर पहुंचा, तो ट्रैक्टर का चालक मृत पड़ा मिला. उन्होंने बताया कि परता पंचायत के मुखिया कमल कुमार कौशल की देखरेख में ट्रैक्टर संचालित हो रहा था. मुखिया ने बताया कि ट्रैक्टर स्वर्गीय रक्षा पासवान का है. बालू का चालान शाम छह बजे काटा जाता है. घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है