2060 मतदान कर्मियों को दिया गया चुनाव कार्य का प्रशिक्षण

जीएलए कालेज में 2060 मतदान कर्मियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें छतरपुर एवं विश्रामपुर विधानसभा के मतदान कर्मी शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:12 PM
an image

मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 नवंबर को पलामू में मतदान होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुटा है. मंगलवार को जीएलए कालेज में 2060 मतदान कर्मियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें छतरपुर एवं विश्रामपुर विधानसभा के मतदान कर्मी शामिल थे. प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के अलावा अन्य मतदान कर्मियों को उनके कार्य, दायित्व एवं इवीएम व वीवीपैट की तकनीकी जानकारी दी गयी. 110 मास्टर ट्रेनरों ने मतदान से जुड़े कई बिंदुओं पर उन्हें विस्तृत जानकारी दी. छतरपुर व विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने जानेवाले कर्मियों को एक-दूसरे से परिचय कराया गया. इसके बाद ग्रुप बना कर प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों को मतदान के दिन बूथ पर मॉक-पोल कराने से लेकर दस्तावेजों की पैकिंग करने की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान मतदान कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी व कर्मियों को इवीएम, वीवीपैट के कनेक्शन संचालन एवं मतदान की अन्य प्रक्रिया का गहन प्रशिक्षण दिया. मॉकपोल, टेंडर वोट, प्रॉक्सी वोट, चैलेंज वोट, मतदान की प्रक्रिया शुरू कराने, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट को सील करने तथा मतदान प्रक्रिया समाप्त होने पर दस्तावेजों की पैकिंग करने सहित अन्य दस्तावेजों की जानकारी दी गयी. मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कर्मियों को बताया कि कार्य में सहूलियत के लिए टीम भावना के साथ काम करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version