11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजाना ट्रांसफार्मर व केबल में लग रही है आग

पलामू में जहां एक ओर भीषण गर्मी से शहर वासियों का जीना दुर्लभ हो गया है. वहीं मुख्य बाजार के जैन मंदिर रोड में लगे एकमात्र ट्रांसफॉर्मर में पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन उसके केबल में आग लग जा रही है. जिसके कारण लोगों को विद्युत आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पा रही है.

प्रतिनिधि:मेदिनीनगर

पलामू में जहां एक ओर भीषण गर्मी से शहर वासियों का जीना दुर्लभ हो गया है. वहीं मुख्य बाजार के जैन मंदिर रोड में लगे एकमात्र ट्रांसफॉर्मर में पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन उसके केबल में आग लग जा रही है. जिसके कारण लोगों को विद्युत आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पा रही है. ट्रांसफॉर्मर व केबल में बार-बार आग लगने का मुख्य कारण है कि इतने बड़े क्षेत्र में मात्र एक ट्रांसफॉर्मर है. जिसके कारण उस पर लोड बहुत ज्यादा है. आग लगने के कारण मुख्य बाजार में रह रहे आम लोगों को एक तो बिजली नहीं मिल पा रही है. वही व्यवसायी भी इससे काफी परेशान हैं. व्यवसायियों का कहना है कि गर्मी के दिनों में व्यवसाय चौपट हो गया है. इसके लिए बिजली विभाग को ध्यान देना चाहिये. गर्मी के दिनों में लोगों द्वारा फ्रिज, कूलर, एसी चलने से ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ा हुआ है.इधर पलामू का तापमान प्रतिदिन 45 डिग्री से करीब करीब ऊपर रह रहा है. जिसके कारण लोग बेबस महसूस कर रहे हैं. ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने का काम किया जा रहा है. हालांकि इससे आसपास के घरों में भी आग फैलने का खतरा बन गया है. बार-बार आग लगने के कारण बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा भी बिजली बन तो जाती है. लेकिन बिजली कटने की समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है.

कब-कब केबल व ट्रांसफॉर्मर में लगी आग

शुक्रवार को रात में 9 से 10 बजे के बीच, शनिवार को 12:30 बजे रात को ,रविवार को 10 से 10:30 बजे रात में, सोमवार को दोपहर 1:30 बजे से 2:00 बजे के बीच, मंगलवार को दिन के तीन सवा तीन बजे व बुधवार को सुबह 8:30 से भी बिजली खराब रहने के कारण दोपहर 3:30 बजे तक बिजली नहीं मिल पायी थी.

कई होटल और रेस्टहाउस खुलने से बढ़ी है समस्या

स्थानीय पंचमुहान चौक से बाजार क्षेत्र में पहले से ज्यादा होटल और रेस्टहाउस खुल गये है.जहां एसी और कूलर लगाया गया है. जिसके कारण ट्रांसफॉर्मर में ज्यादा लोड होने के बाद आग लगने की समस्या हो रही है.विभाग के कर्मी भी परेशान हो गये हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार इस बार के गर्मी में बिजली ज्यादा परेशान कर रही है.

बच्चे ,बुजुर्ग और मरीज हो रहे परेशान

गर्मी के कारण बच्चे, बुजुर्ग और मरीजों को खासा परेशानी हो रही है. जहां एक ओर शरीर में पानी की कमी हो जा रही है. वहीं बिजली नहीं रहने के कारण उमस से सभी का जीना दुश्वार हो गया है. बाजार क्षेत्र में दिन भर में दो से तीन घंटा भी बिजली मुश्किल से मिल पा रही है. जिससे पीने के पानी का भी समस्या उत्पन्न हो गया है.

क्या कहना है स्थानीय लोग

जैन मंदिर रोड में रहने वाले अमरनाथ सोनी ने बताया कि इस बार की गर्मी जहां एक ओर सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है.एक ही ट्रांसफॉर्मर में पूरे बाजार का लोड हो जाने के कारण बार-बार ट्रांसफॉर्मर जल जाने की समस्या बन जा रही है. जिससे आने वाले समय में जान माल की भी नुकसान हो सकता है.वही स्थानीय दुकानदार दिनानाथ प्रसाद ने बताया कि बिजली नहीं रहने से दुकान चलाने में भी समस्या हो रही है. गृहिणी रेखा देवी ने बताया कि बिजली नहीं रहने से घर के काम भी नहीं हो पा रहे हैं. छात्र ओम पांडेय ने बताया कि दिन में गर्मी के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही है. तो वही रात में बिजली नहीं रहने के कारण पढ़ाई करने में कठिनाइयां आ रही है.

लोड बढ़ने के कारण बार-बार लग रही है आगः कार्यपालक अभियंता

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एसके चौधरी ने कहा कि मंगलवार को 500 केवीए का ट्रांसफॉर्मर आढ़त रोड में लगाया गया है. जिसे गुरुवार को चालू किया जायेगा. इसके चालू हो जाने से लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकती है. कहा कि जिन लोगों ने जितना लोड सैंक्शन कराया हुआ है. उससे कहीं दो गुना तीन गुना ज्यादा बिजली का उपयोग कर रहे हैं. इसलिए यह समस्या हो रही है. लोगों को संयमित होकर बिजली का उपयोग करना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें