आदिवासी विकास महाकुंभ मेला : राजा मेदिनी राय के आदर्शों पर चलने का संकल्प, राजकीय मेले में ये हुए सम्मानित

राजकीय मेला घोषित होने के बाद पहली बार लगे इस मेले की सफलता को लेकर पलामू जिला प्रशासन के द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ा गया. मेला का आयोजन पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अलावा राजा मेदिनी राय स्मृति न्यास मेला समिति की ओर से किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2023 6:45 AM

बेतला (पलामू) संतोष कुमार. राजा मेदिनी राय के आदर्शों को अपनाने के संकल्प के साथ रांची-मेदिनीनगर मार्ग के बेतला रोड के दुबियाखाड़ में आयोजित दो दिवसीय राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेले का समापन हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि राजा मेदिनी राय ने समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने का काम किया था. उससे सीख लेने की जरूरत है. उनके पद चिन्हों पर चलकर समाज में समरूपता का माहौल बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राजा मेदिनी को किसी विशेष जाति व धर्म से जोड़कर रखना गलत है. झारखंड के पहले मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी भी मेला स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद राजा मेदिनी राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पलामू सांसद बीडी राम, विधायक आलोक चौरसिया ने भी माल्यार्पण किया.

बेहतर करने वाले हुए सम्मानित

मेदिनी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा विद्यार्थियों सहित अन्य क्षेत्र में बेहतर करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा मेदिनी राय स्मृति ट्रस्ट सह मेला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह व संचालन अजय कुमार सिंह चेरो ने किया. मेला के दूसरे दिन भी पलामू प्रमंडल के कोने-कोने से लोग पहुंचे. लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की. मेले में महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक देखी गयी. नागेंद्र सिंह व परशुराम सिंह सहित अन्य कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

Also Read: खतियानी जोहार यात्रा: 13 फरवरी को चतरा की जनता को सौगात देंगे सीएम हेमंत सोरेन, बैनर-पोस्टर से पटा शहर

राजकीय मेला घोषित होने के बाद पहली बार लगा मेला

राजकीय मेला घोषित होने के बाद पहली बार लगे इस मेले की सफलता को लेकर पलामू जिला प्रशासन के द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ा गया. मेला का आयोजन पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अलावा राजा मेदिनी राय स्मृति न्यास मेला समिति की ओर से किया गया था. मेले का उद्घाटन पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के द्वारा शनिवार को किया गया था. कार्यक्रम की सफलता को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलू दौड्डे, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा सक्रिय रहे.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023: एनडीए पर बरसे विधायक अनूप सिंह, बोले-यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को विजयी बनाएं

Next Article

Exit mobile version