पलामू में आदिवासी युवती का सिर मुंडाकर गांव में घुमाने, मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया

झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित पलामू जिले में एक आदिवासी युवती का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाने और उसके साथ मारपीट किये जाने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2023 12:41 PM
an image

पाटन (पलामू), चंद्रशेखर : झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित पलामू जिले में एक आदिवासी युवती का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाने और उसके साथ मारपीट किये जाने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि उसके साथ जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद से युवती दहशत में है और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.

शादी के दिन अचानक गायब हो गयी थी युवती, लौट गयी बारात

पाटन थाना की पुलिस ने बताया कि रविवार को पंचायत बैठाकर ग्रामीणों ने उसका सिर मुंडवा दिया था. उसके बाद उसे गांव में घुमाया गया था. उसके साथ मारपीट भी की गयी थी. दरअसल, पिछले दिनों लड़की की शादी होनी थी. लेकिन, गांव का ही एक शादीशुदा व्यक्ति उसे उठाकर ले गया और गांव में कहीं छिपा दिया. उस दिन बारात लौट गयी. दूल्हा पक्ष के लोगों ने खुद को बेहद अपमानित महसूस किया.

पंचायत ने सुनाया सिर मुंडवाकर गांव में घुमाने का फरमान

पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के जागोडीह गांव की युवती जब रविवार को सामने आयी, तो गांव में पंचायत बैठी. पंचायत ने युवती के बाल कटवाकर उसको गांव में घुमाने का फरमान सुना दिया. ऐसा ही हुआ. अपने साथ हुए इस व्यवहार के बाद से लड़की गायब थी. तीन थाना की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आखिरकार सोमवार सुबह पाटन और तरहसी थाना के सीमावर्ती इलाके से उसे बरामद किया गया.

Also Read: Jharkhand News : पीएम आवास योजना में रिश्वत मांगना पड़ा भारी, पलामू डीसी ने 24 घंटे के अंदर की कार्रवाई, पाटन के बीडीओ को किया शो कॉज, पंचायत सेवक सस्पेंड, पंचायत स्वयंसेवक हुआ कार्य मुक्त

युवती को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा

पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने युवती को शादी से ऐन पहले वहां से गायब कर दिया था, उसने पहले से ही दो शादी कर रखी है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस आदिवासी युवती को उसने शादी से ऐन पहले क्यों भगाया और उसे कहां छिपाकर रखा था.

Exit mobile version