नीलांबर-पीतांबर के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गयी
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के द्वारा नीलांबर-पीतांबर के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
फाेटो:28डालपीएच 07 मेदिनीनगर. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के द्वारा नीलांबर-पीतांबर के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा की गयी. मेदिनीनगर नावाटोली तालाब पर स्थापित नीलांबर-पीतांबर के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इसकी अध्यक्षता मोर्चा के पलामू जिलाध्यक्ष दाउद केरकेट्टा व संचालन महासचिव धर्मेंद्र चंद्रवंशी ने किया. मौके पर केंद्रीय संयोजक सतीश कुमार ने कहा कि पलामू में जन्मे स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नीलांबर-पीतांबर ने अंग्रेजों को हिला दिया था. 1857 के विद्रोह प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में दुनिया में पहली बार गुरिल्ला युद्ध के रणकौशल के द्वारा सम्राजवाद व उपनिवेशिक सता को धूल चटाया था. प्रमंडलीय अध्यक्ष बाल किशुनपुर उरांव ने कहा कि आज हम संकल्प लें नीलांबर-पीतांबर की धरती से उठने वाली आंदोलन पूरे झारखंड को नई दिशा देेंगे तभी आंदोलनकारियों का मान सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा होगी. सलोनी टोप्पो ने कहा कि झारखंड राज्य लड़ कर लिये हैं, महिलाओं की भूमिका सराहनीय रही है. जिलाध्यक्ष दाउद केरकेट्टा ने कहा कि हम तमाम आंदोलनकारी एकजुटता का परिचय देते हुए अपने सपनों का झारखंड बनाकर नीलांबर-पीतांबर की सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर राजू प्रजापति, शांती देवी, वसंत हेमरोम, वूजनंदन सिह, नरेश यादव, केलवंशीया केरकेट्टा, कलावती देवी, सुजंती तिर्की, वीरेंद्र चंद्रवंशी, दशरथ राम सहित काफी संख्या में आंदोलनकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
