पैसेंजर ट्रेनों में यात्री डिब्बों की कटौती से बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी
ट्रेनों के विस्तार को लेकर यात्री डिब्बों की कटौती भी कर दी गयी है. इसे लेकर यात्रियों में आक्रोश है.
मोहम्मदगंज. प्रयागराज में लगनेवाले कुंभ मेला को लेकर सभी रेल खंडों में ट्रेनों का विस्तार किया गया है. दूसरी तरफ ट्रेनों के विस्तार को लेकर यात्री डिब्बों की कटौती भी कर दी गयी है. इसे लेकर यात्रियों में आक्रोश है. इस मार्ग से प्रतिदिन आवश्यक कार्य से जिला मुख्यालय आने-जाने व सोननगर – गढ़वा रेल खंड के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को कुंभ मेला से पूर्व ही परेशानी होने लगी है. कुंभ मेला शुरू होने में 10 दिन बाकी है. अभी से ही इस रेल खंड में चलनेवाली सभी पसेंजर ट्रेनों में पहले से निर्धारित डिब्बों की संख्या में भारी कटौती की गयी है. इस कारण उक्त सभी पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी है. भीड़ के कारण कई यात्री जान जोखिम में डाल कर डिब्बों के पायदानों पर लटक कर यात्रा कर रहे हैं. इस रेल खंड के उक्त सभी पैसेंजर ट्रेन पलामू जिला की लाइफ लाइन मानी जाती हैं. पलामू जिले का हुसैनाबाद अनुमंडल के मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद, उंटारी रोड, विश्रामपुर, पांडु, व गढ़वा जिला का मंझिआव, कांडी, भवनाथपुर प्रखंड समेत बिहार के सीमावर्ती सैकड़ों गांव के ग्रामीण इस रेल खंड में चलनेवाली सभी पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करते हैं. मेदिनीनगर मुख्यालय में न्यायालय व अन्य कई विभागीय कार्यालय में काम को लेकर सैकड़ों की संख्या में यात्रियों का आवगमन का सुगम साधन ट्रेन ही है.
जिन पैसेंजर ट्रेनों में डिब्बों की कमी
इस रेलखंड में चलनेवाली पैसेंजर डीजीआर, बरकाकाना – बरवाडीह , डेहरी ऑन सोन – बरकाकाना , वाराणसी – बरकाकाना व शटल पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन चलती है. पिछले दिसंबर माह का अंतिम सप्ताह से ही इन सभी ट्रेनों में डिब्बों की संख्या आधी कर दिया गया है. पहले निर्धारित डिब्बों की संख्या करीब 14 थी. जिसकी संख्या आधी कर उक्त सभी ट्रेनों परिचालन इस रूट में किया जा रहा है. कुंभ मेला 23 फरवरी तक चलने वाली है. अभी से लेकर दो माह तक यात्रियों को डिब्बों की कमी झेलनी पड़ेगी. ट्रेनों में भीड़ की परेशानी सबसे अधिक महिला यात्रियों को होती है. इस रूट में प्रतिदिन चलनेवाले यात्रियों ने पैसेंजर ट्रेनों में पूर्ववत निर्धारित डिब्बों के साथ पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है