ब्रेकडाउन हाइवा से टकराया ट्रक, चालक अौर सह चालक की मौत

मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच 98 फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा. ट्रक पर सवार फल व्यापारी गंभीर रूप से घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:48 PM
an image

हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के ढाब कला में मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच 98 फोरलेन पर सोमवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ. सड़क पर खड़े हाइवा में मालवाहक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक के चालक व सह चालक की मौत हो गयी. दोनों का शव वाहन में ही फंस गया. जेसीबी व पेलोडर से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक के क्षतिग्रस्त अगले हिस्से को गैस कटर से काटकर फंसे शव को बाहर निकाला गया. इस घटना में ट्रक पर सवार एक फल व्यापारी गंभीर रूप घायल हो गया. उसे हरिहरगंज सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रक (एमएच40सीटी-3031) महाराष्ट्र के नासिक से अंगूर लेकर मेदिनीनगर की ओर से हरिहरगंज की ओर जा रहा था. इसी दौरान हरिहरगंज के ढाबकला कला गांव के पास ट्रक ने 24 घंटे से सड़क किनारे खड़े हाइवा (बीआर24एल-3996) में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक के चालक और खलासी अंदर दब गये. जबकि फल व्यापारी महाराष्ट्र के वैभव लक्ष्मी सीटी के रहने वाले रौशन शर्मा (38 वर्ष) वाहन से नीचे गिर गये. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों एवं हरिहरगंज पुलिस ने जख्मी फल व्यापारी को सीएचसी भेजा. जबकि जेसीबी और पेलोडर लगाकर वाहनों को हटाने की कोशिश की, लेकिन शव के फंसे होने के कारण सफलता नहीं मिली. करीब चार घंटे बाद शव को क्षतिग्रस्त ट्रक से बाहर निकाला गया. इस दौरान एनएच पर एक तरफ से परिचालन बाधित रहा. फोरलेन पर वन-वे परिचालन हो रहा है. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी. हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार शव की पहचान कराने में जुटे हुए हैं. घटना के वक्त हाइवा के चालक और सह चालक कुछ दूर थे. आसपास के लोगों ने बताया कि अंगूर लदा ट्रक तेज गति से एक बस को ओवरटेक कर आगे बढ़ा अौर अचानक ब्रेकडाउन हाइवा को देख चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और हाइवा में टकरा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version