12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पलामू में आग लगने से अरहर की फसल जलकर राख, पीड़ित किसानों ने की मुआवजे की मांग

jharkhand news: पलामू के मोकहर कला गांव के 20 किसानों की करीब 100 बिगहा में लगी अरहर की फसल जलकर राख हो गई. इस आगजनी में करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Jharkhand news: पलामू जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र स्थित मोकहर कला गांव के 20 किसानों की 100 बिगहा में लगी अरहर की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई. खेत में खड़ी अरहर की फसल में आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन, फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.

दोपहर 12 बजे अरहर की खेत में लगी आग

घटना के संबंध में स्थानीय किसान रिजवान खान ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे अरहर के खेत मेें एक ओर से आग की लपटें लोगों ने देखी. तत्काल अंचल पदाधिकारी राजीव नीरज, थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा के अलावा अग्निशामक सेवा को इसकी जानकारी दी गयी. इस दौरान ग्रामीण अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश करने लगे. कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया.

मुआवजे की मांग

किसानों ने बताया कि आग लगने से अरहर की खड़ी फसल पूरी तरह जल गई. उन्होंने बताया कि घटना में करीब 10 लाख रुपये की फसल का नुकसान हुआ है. इस मौके पर पदाधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि प्रावधान के मुताबिक उन्हें मुआवजा के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखेंगे.

Also Read: Jharkhand News: किसानों के लिए बनेंगे निजी बाजार, अब सीधे उपभोक्ताओं को बेच सकेंगे अपने उत्पाद

इन किसानों के खेत में लगी फसल जलकर राख

राजद के प्रखंड अध्यक्ष रिजवान खान ने बताया कि घटना के पूर्व गांव के पश्चिम दिशा में एक महुआ के पेड़ के नीचे बच्चे महुआ चुन रहे थे. वहां पर गिरे और बिखरे पत्ते को इकट्ठा कर बच्चों ने आग लगा दी थी. इसकी चिनगारी हवा में उड़ने के बाद खेत में आते ही आग लग गई. इस घटना में करीमनडीह, नावाडीह और मोकहर कला गांव के प्रभावित किसानों में शाहीद खान, रिजवान खान, जमील खान, ललन सिंह, अनीरुद्ध सिंह, रामप्रवेश सिंह, इफ्तेखार खान, अजहर खान, शबाना परवीन, उमेश सिंह, सुनील सिंह, अरमोगान खान, मनोज सिंह समेत अन्य किसानों के अलावा पांती गांव के नागेंद्र सिंह एवं विजय सिंह के खेत में खड़ी जलकर राख हो गयी.

रिपोर्ट : जफर हुसैन, हैदरनगर, पलामू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें