चैनपुर.
थाना क्षेत्र के बसरिया में एक टेलीकॉम कंपनी के टावर से बैट्री चोरी करने के आरोप में पुलिस ने शहर थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला निवासी मोहम्मद सद्दाम एवं पहाड़ी मोहल्ला गौसिया नगर निवासी मोहम्मद युनूस को गिरफ्तार किया है. दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एंबुलेंस (जेएच01डीके-1413) एवं चोरी की आठ बैट्री बरामद की गयी है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि बसरिया स्थित टावर में लगी बैट्री की चोरी 21 मई की रात में हुई थी. इस संबंध में गढ़वा के केतात थाना क्षेत्र के बालीगढ़ निवासी दीपक सिंह ने 22 मई को चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद छापामारी दल का गठन किया गया था. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि प्राइवेट एंबुलेंस चलाने के लिए लिया था. उसी एंबुलेंस से घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार मोहम्मद युनूस मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर थाना के कर्बला रोड दक्षिणी भटवार का रहने वाला है. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर जीतराम महली, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक बाबूलाल दुबे, सअनि मो शहंशाह आलम सिद्दीकी सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है