11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्रिय माओवादी सदस्य सहित दो गिरफ्तार

चार भरठुआ बंदूक बरामद, उग्रवादी राजेंद्र भुियां पर काला पहाड़ में एक टेलीकॉम कंपनी के टावर का कार्य रोकने का था आरोप, पुलिस को इसके चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की फिराक में लगे होने की मिली थी सूचना

मेदिनीनगर. पलामू पुलिस ने सक्रिय माओवादी सदस्य राजेंद्र भुइयां व हथियार बनाने वाले विष्णु विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार भरठुआ बंदूक भी बरामद किया गया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राजेंद्र भुइयां पर काला पहाड़ में एक टेलीकॉम कंपनी के टावर का कार्य रोकने का आरोप था. पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी नितेश यादव के दस्ता का सक्रिय सदस्य राजेंद्र भुइयां अभी घर आया है. वह चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की फिराक में है. इसके बाद एसडीपीओ हुसैनाबाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में सीआरपीएफ 172 बटालियन के पदाधिकारी भी शामिल थे. छापामारी में राजेंद्र भुइयां के घर से एक भरठुआ बंदूक मिला. इसके बाद राजेंद्र भुइयां की निशानदेही पर उपेंद्र भुइयां, राजेश कुमार रवि, कर्मदेव भुइयां के घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान सभी के घरों से एक-एक भरठुआ बंदूक पुलिस ने बरामद किया. साथ ही हथियार बनाने वाले विष्णु विश्वकर्मा के घर से लोहे का दो बैरल, एक लोहा का मोटा पाइप, बंदूक में उपयोग होने वाला दो घोड़ा एवं अन्य पुर्जा बरामद किया गया है. पुलिस ने उपेंद्र भुइयां के घर से बारूद, छर्रा, सुरेंद्र भुइयां के घर से भरठुआ बंदूक में भरने की सामग्री, रांगा, लोहे का टुकड़ा व काला रंग का पाउडर भी बरामद किया है. इस मामले में कर्मदेव भुइयां, विनोद भुइयां, उपेंद्र भुइयां, सुरेंद्र भुइयां, राजेश कुमार रवि, ललन राम, नितेश यादव, संजय यादव, सीताराम रजवार के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार राजेंद्र भुइयां नाम बदलकर दो महीना पहले से महाराष्ट्र के सिकंदराबाद में सेंटरिंग का काम कर रहा था. हुसैनाबाद के लोहरबंधा के ठेकेदार ललन यादव व नागेंद्र यादव ने राजेंद्र भुइयां को महाराष्ट्र के सिकंदराबाद में आगा कंपनी में काम करने के लिए भेजा था. राजेंद्र चुनाव में गड़बड़ी फैलाने को लेकर घर वापस लौटा था. वह हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नासों जमालपुर का रहने वाला है. छापेमारी में एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, बबलू कुमार, संजय कुमार यादव, सीआरपीएफ 172 बटालियन के पदाधिकारी, आरक्षी रंजन टूटी, परमेश्वर महतो, सीप्रियन लकड़ा सहित कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें