चार किलो अफीम व 160 किलो डोडा के साथ दो गिरफ्तार
स्मार्टफोन, मोटरसाइकिल, 19 हजार नकद व तराजू तथा बाट बरामद
मेदिनीनगर. मनातू थाना क्षेत्र के अपटी गांव से चार किलो अफीम व अपटी जंगल से 160 किलो डोडा पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में पिपराटांड़ थाना के 38 वर्षीय प्रदीप साहू व मनातू थाना के अपटी गांव के 55 वर्षीय गणेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अपटी के जंगल में डोडा सुखाया जा रहा है. कुछ व्यापारी अफीम और डोडा खरीदने के लिए आने वाले हैं. जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस अपटी गांव पहुंची. तो देखा कि अपटी मिटार मिडिल स्कूल के पीछे तीन व्यक्ति कुछ खरीद-बिक्री कर रहे हैं. पुलिस को आते देख सभी भागने लगे. लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से दो लोगों को पकड़ लिया गया. जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. पकड़े गये व्यक्ति के पास खड़ी मोटरसाइकिल में एक झोला टंगा हुआ था. झोले के अंदर एक टिफिन में दो किलो 220 ग्राम व एक टिफिन में एक किलो 820 ग्राम अफीम रखा हुआ था. पुलिस उसे जब्त कर गणेश सिंह की निशानदेही पर अपटी जंगल पहुंची. वहां काफी मात्रा में डोडा सूखने के लिए फैलाया हुआ था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जब्त डोडा का वजन 160 किलोग्राम है. पकड़े गये लोगों के पास से पुलिस ने एक स्मार्टफोन, एक मोटरसाइकिल, 19 हजार नकद व तराजू तथा बाट बरामद किया. छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार गुप्ता, राजेश कुमार तुराम पूर्ति, सत्येंद्र कुमार, वाहिद खान, हवलदार दिनेश राम, आरक्षी वीर अमर सिंह, प्रकाश पांडेय, परशुराम मेहता, अर्जुन कुमार, राम पुकार साहू, परमानंद साहू, अहमद राजा खान व चालक वीरेंद्र कुमार मेहता शामिल थे.