कट्टा के साथ दो गिरफ्तार

हथियार सप्लायर की पुलिस कर रही तलाश

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 9:05 PM

पांडू.

थाना क्षेत्र के दरुआ गांव के 23 वर्षीय कलीम अंसारी व विश्रामपुर के गौरा गांव के 25 वर्षीय चंदन विश्वकर्मा उर्फ बाबू लोहार को हथियार रखने व बेचने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अंचल निरीक्षक रामाशीष पासवान व थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कलीम अंसारी अवैध देसी कट्टा दिखाकर लोगों को डराता है. वह हथियार को बालू में छुपा कर रखता है. इस सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी की, तो बालू में हथियार नहीं मिला. इसके बाद कलीम के घर में छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. पूछताछ में उसने बताया कि विश्रामपुर थाना के गौरा गांव के चंदन विश्वकर्मा से पांच हजार रुपये में कट्टा खरीदा है. इसके बाद पांडू पुलिस ने चंदन विश्वकर्मा को उसके घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में चंदन ने बताया कि उसने पांडू के असनौलिया के एक व्यक्ति से हथियार खरीदा था. जो हथियार बनाने और बेचने का काम करता है. इसके बाद पुलिस ने असनौलिया जाकर उक्त व्यक्ति के ठिकाने पर छापेमारी की. लेकिन हथियार बनाने का कोई औजार बरामद नहीं हुआ. पुलिस उस हथियार सप्लायर की तलाश कर रही है. साथ ही सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. गिरफ्तार दोनों युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में एसआइ नीलेश कुमार सिंह, बलदेव सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version