Loading election data...

होली के दिन पलामू में दो बाइकों की टक्कर, 6 सवार में दो की मौत

पंडवा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और दो लोगों की मौत हो गई है.

By Kunal Kishore | March 26, 2024 12:09 PM

होली के दिन सोमवार 25 मार्च को पलामू में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि बाकि लोग घायल हो गए. होली के दिन इस हादसे से मृतकों के परिजनों में गम का माहौल है.

कैसे घटी घटना

पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के पाटन पंडवा मुख्य पथ पर कोकरसा स्कूल के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर में दो की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की रात 8:30 बजे की बतायी जाती है. एक गाड़ी जिसपर तीन लोग सवार थे वह पाटन थाना क्षेत्र के नावाडीह उताकी से डालटनगंज जा रहे थे. उसमें से एक युवक संजीव शुक्ला पाटन थाना के पाल्हे के रहने वाला हैं और वह गंभीर रूप से घायल है. दूसरी मोटरसाइकिल यामहा पर सवार तीन युवक जितु भुईयां,लखन भुईयां व मिट्ठू भुइयां जो नावाबजार के पतरीया के रहने वाले हैं. जो अपने रिश्तेदार छतरपुर के भीखही जा रहे थे. इसी बीच कोकरसा स्कूल के पास दोनों बाइकों में आपस में भिड़ंत हो गयी . टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर इकट्ठे हुए. सूचना पाकर पंडवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेजा.

क्या कहा थाना प्रभारी ने

पंडवा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और दो लोग जितु भुईयां पिता रामखेलावन भुईयां व लखन भुईयां पिता नथू भुईयां की मौत हो गई है. वहीं एक घायल संजीव शुक्ला का इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version