दो वीर सैनिकों को मिला व्हील चेयर

रांची सेना मुख्यालय की सतत मिलाप टीम और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पलामू में कार्यक्रम आयोजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:39 PM
an image

मेदिनीनगर. भारत सरकार ने 14 जनवरी को राष्ट्रीय वेटरन्स-डे घोषित किया है. इस अवसर पर रांची सेना मुख्यालय की सतत मिलाप टीम और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पलामू में कार्यक्रम आयोजित किया. सोमवार को रांची से पलामू पहुंची सतत मिलाप टीम ने दो वीर सैनिकों को व्हील चेयर दिया. परिषद के पलामू जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने बताया कि टीम ने जिले के वीर सैनिक शिवजी सिंह व सुशील कुमार मंगलम के आवास पर जाकर उन्हें व्हील चेयर देकर सम्मानित किया. इसके बाद पूर्व सैनिकों ने जिला स्कूल परिसर में पौधारोपण किया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिला स्कूल परिसर में सतत मिलाप टीम के द्वारा शिविर लगाया जायेगा. शिविर में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी. परिषद ने वीरांगना सम्मान समारोह आयोजित किया है. राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण के लिए वीर नारियों और पूर्व सैनिकों की विधवाओं को सम्मानित किया जायेगा. मोबाइल सीएसडी कैंटीन भी उपलब्ध रहेगी. पूर्व सैनिक अपने कैंटीन कार्ड के द्वारा रोजमर्रा के सामान की खरीदारी भी कर सकेंगे. मौके पर सतत मिलाप टीम के नायब सूबेदार कुबेर पंत, रूपेश थापा, हवलदार संतोष श्रेष्ठ, कमल गुरुंग, परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू सिंह, गिरिवर प्रजापति, दिनेश गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, दयाशंकर शर्मा, कामाख्या नारायण सिंह, ब्रजेश शुक्ला, प्रणव तिवारी, धीरेंद्र कुमार, प्रेमचंद शुक्ल, विकास तिवारी सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version