मेदिनीनगर. पलामू लोकसभा चुनाव में दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है. अब नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पलामू डीसी शशि रंजन व एसपी रीष्मा रमेशन ने सोमवार को संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. डीसी ने बताया कि 11 प्रत्याशियों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अभय भुइयां व भागीदार पार्टी के सत्येंद्र कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. सभी प्रत्याशियो के साथ चुनाव ऑब्जर्वर ने बैठक की. उसके बाद सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. डीसी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेजी से चल रही है. पलामू संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 22 लाख 43 हजार 34 है. जबकि मतदान के लिए पलामू व गढ़वा जिला में 2447 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं 84 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए 520 बुजुर्ग मतदाताओं का चयन किया गया है. जीएलए कॉलेज में बना है स्ट्रांग रूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर शहर के जीएलए कॉलेज भवन में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. मतदान के बाद सभी मतदान केंद्रों की इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा होगी. जीएलए कॉलेज भवन में मतगणना की भी व्यवस्था की गयी है. डीसी ने बताया कि पलामू में 13 मई को मतदान होना है. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि चुनाव के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करायें. लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए यह जरूरी है. मतदान के दिन सभी मतदाता अपने साथ वोटर कार्ड अवश्य लायें. जिनके पास वोटर कार्ड नहीं है, वे पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पेंशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं. किसी भी मतदाता को किसी तरह की परेशानी होती है, तो एप के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं. डीसी ने बताया कि पलामू जिले में छह व गढ़वा जिले में चार बूथ को री-लोकेट किया जायेगा. इसकी सूचना सभी को दे दी जायेगी. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि स्वयं मतदान करने बूथ पर पहुंचे और दूसरों को भी प्रेरित करें. पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर जवानों को तैनात किया जायेगा. मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. एसपी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर हुसैनाबाद से दो, चैनपुर से एक और लेस्लीगंज से एक मामला दर्ज हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है