14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगनेवाले दो गिरफ्तार, राइफल व केन बम बरामद

पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पिपराही जंगल के पास से पुलिस ने 35 वर्षीय उमेश भुइयां व 25 वर्षीय फिरोज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मेदिनीनगर. पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पिपराही जंगल के पास से पुलिस ने 35 वर्षीय उमेश भुइयां व 25 वर्षीय फिरोज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से प्वाइंट 315 बोर का राइफल, भरठुआ बंदूक व केन बम बरामद किया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपराही जंगल के पास दो व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहे हैं. इसके बाद एसपी ने एक छापामारी टीम का गठन किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उमेश भुइया के पास से पॉइंट 315 बोर का एक राइफल व स्टील के छह इंच लंबा केन में रखा हुआ केन बम बरामद किया है. जिसे उमेश भुइया अपने साथ पिट्ठू बैग में लेकर चल रहा था. जबकि फिरोज अंसारी के पास से भरठुआ बंदुक बरामद किया गया है. आरोपी फिरोज अंसारी का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध चैनपुर थाना में दो मामला दर्ज है. कुछ दिन पहले फिरोज ने रंगदारी के लिए घर के बाहर खड़े टेंपो में आग लगा दी थी. दोनों नक्सली संगठन के नाम पर लोगों से रंगदारी की मांग किया करते थे. पूर्व में दोनों जेजेएमपी के छोटे लाल यादव के दस्ते में थे. एसडीपीओ ने बताया कि उसके मारे जाने के बाद ये लोग संगठन छोड़ कर रंगदारी मांगने का काम करने लगे. आरोपी फिरोज अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह समूह से लोन लिया था. जिसके बदले हरेक महीने उसे 20 हजार देना पड़ता था. इसलिए लोगों से रंगदारी मांगता था. दोनों आदित्य के नाम से ईंट भट्ठा, क्रशर मालिक सहित अन्य लोगों से रंगदारी की मांग किया करते थे. छापेमारी में रामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश साव, सहायक अवर निरीक्षक लखन महतो, हवलदार मधुसूदन सेरका, आरक्षी अनुप पासवान सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें