प्रतिनिधि,छतरपुर:
छतरपुर में चर्चित व्यवसायी संतोष की हत्या करने की नियत से गोली मारने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में छतरपुर थाना क्षेत्र के कवल पंचायत के कुरकुटाभव फैक्ट्री निवासी परमदेव सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बुटा और सासाराम के मॉडल थाना क्षेत्र के न्यू एरिया माइक्रो निवासी बलराम सिंह के पुत्र रौशन सिंह के नाम शामिल हैं. वहीं एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधियों के पास से घटना में प्रयोग की गयी दो देशी कट्टा, तीन कारतूस और तीन स्मार्ट फोन ,एक की पैड वाला मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पलामू पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर कांड का उद्भेदन करने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते कई स्थानों पर अपराधियों की निशानदेही पर छापामारी करते हुए कांड में संलिप्त दो अपराधियों को बिहार के रोहतास से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधी आशुतोष ने बताया कि उसकी बहन को संतोष गुप्ता के पुत्र विकास ने प्रेम जाल में फांस कर शादी कर लिया था. अंतरर्जातीय विवाह करने से उनकी बदनामी हो रही थी .इसी बात को लेकर उसने रौशन के साथ मिलकर रोहतास में हत्या करने की साजिश रची और 29 अप्रैल को विकास को मारने का प्लान बनाया था. लेकिन दुकान पर उसके पिता संतोष थे,जो देर रात नौ बजे दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान आशुतोष अपने दो सहयोगियों के साथ संतोष का पीछा करते हुए कन्या मध्य विद्यालय के पास अंधेरा का फायदा उठा कर उन्हे दो गोली मारी और वहां से बाइक से जपला कि ओर निकल गया.लेकिन उसे आभास हुआ कि लठेया पिकेट पर जांच हो रही होगी ,इसलिए लठेया से गडईया जंगल में बाइक छोड़ वहां से पैदल जपला चले गये और वहां से ट्रेन से सासाराम जाकर छिप गये.जहां से पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इस अभियान में एसडीपीओ नौशाद आलम,पुलिस निरीक्षक द्वारिका राम,थाना प्रभारी राजेश रंजन,अवर निरीक्षक राहुल कुमार,अनिल कुमार रजक,निखिल कुमार चौरसिया,इंद्रजीत कुमार राणा,अशोक टोप्पो,सुनील उरांव सहित कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है