उंटारी रोड (पलामू) : झारखंड के पलामू जिला में सोमवार की शाम को दो मोटरसाइकिल की की टक्कर हो गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी. शाम करीब 6:30 बजे उंटारी रोड में यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना में होमगार्ड के एक जवान दिनेश दीक्षित (37) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना उंटारी-मोहम्मदगंज मुख्य पथ पर नवगढ गांव के पास घटी. जानकारी के अनुसार, होमगार्ड का जवान दिनेश दीक्षित भदुमा गांव का रहने वाला था. वह सोमवार की शाम अपनी मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव लौट रहा था.
इसी दौरान मोहम्मदगंज की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार से उनकी सीधी टक्कर हो गयी. जिस मोटरसाइकिल के साथ उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हुई, उस पर दो युवा गौतम दीक्षित (16) व राम दीक्षित (17 ) सवार थे. ये दोनों भी भदुमा गांव के ही रहने वाले हैं.
घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल बाद उंटारी पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए विश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दोन लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया.
दोनों घायलों को मेदिनीराय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मेदिनीराय अस्पताल ले जाने के क्रम में घायल श्रीराम दीक्षित की भी मौत हो गयी. बताया गया है कि होमगार्ड का जवान मोहम्मदगंज बराज पर ड्यूटी पर था. वहां से वह राशन लेने उंटारी रोड आया था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
Also Read: Gumla News: 48 घंटे बाद भी नदी में डूबे तीन युवकों का पता नहीं, हीरादह के कुंड देख डरे NDRF के जवान
Posted By : Mithilesh Jha