हुसैनाबाद में बाइक दुर्घटना में दो की मौत, गंभीर स्थिति में दो रेफर
शनिवार को जपला-छतरपुर मुख्य पथ के ऊपरी गांव के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
हुसैनाबाद. शनिवार को जपला-छतरपुर मुख्य पथ के ऊपरी गांव के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. अन्य बाइक पर सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखी. मृतकों में देवरी ओपी क्षेत्र के जपला सीमेंट फैक्ट्री हार्वे लाइन के नफीस अहमद के 18 वर्षीय पुत्र आदिल अहमद व दिनेश चंद्रवंशी का 17 वर्षीय पुत्र संग्राम कुमार उर्फ गोलू शामिल है. जबकि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के रपुरा गांव के मनोज राम के पुत्र दीपक कुमार व पुत्री रूबी कुमारी घायल हैं. घायलों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखी. सूचना मिलने के बाद हुसैनाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जा में लेने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने शव नहीं उठाने दिया. जानकारी के अनुसार आदिल अहमद व संग्राम कुमार उर्फ गोलू घर से जपला ट्यूशन जाने के लिए निकले थे. जबकि घायल दीपक कुमार व उसकी बहन रूबी कुमारी परीक्षा देने जपला के एके सिंह कॉलेज आ रहे थे. मौके पर पुलिस प्रशासन व हुसैनाबाद सीओ के समझाने पर सड़क जाम हटायी जा सकी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया.जानकारी मिलने के बाद हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए आपदा प्रबंधन से हर संभव सहायता दिलाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है