मेदिनीनगर. भवन निर्माण विभाग में हंगामा के कारण गुरुवार को टेंडर रद्द कर दिया गया. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने शहर थाना को सूचना दे दी थी. सूचना मिलने के बाद शहर थाना की पुलिस दलबल के साथ भवन निर्माण कार्यालय पहुंची. जिसके बाद संवेदकों को शांत कराया. जानकारी के अनुसार भवन निर्माण विभाग के द्वारा गुरुवार को सुबह 11 बजे से विभिन्न योजनाओं के लेकर निविदा आमंत्रित की गयी थी. लेकिन कुछ निविदाकर्ता के द्वारा निविदा पेपर को बिना सील किये ही जमा किया जा रहा था. इस मामले में दूसरे पक्ष के लोग हंगामा करने लगे. गुरुवार को निविदा वन विभाग में पेवर ब्लाक लगाने, सदर अस्पताल में शेड बनाने, शहर थाना का बाउंड्री वॉल सहित कई अन्य कामों के लिए निविदा आमंत्रित किया गया था. निविदा को नौ ग्रुप में बांट कर निकाला गया था. लेकिन हंगामा के कारण निविदा को रद्द कर दिया गया. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता महेंद्र राम ने कहा कि निविदा के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गये थे. निविदा पेपर को बिना सील किये लोग जमा करने पहुंचे थे. जिसके कारण टेंडर को रद्द करना पड़ा. उन्होंने कहा कि दो से तीन दिन के अंदर पुन: निविदा आमंत्रित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है