वज्रपात की अलग-अलग घटना में दो की मौत

छतरपुर के कउवल व खजुरी गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 9:58 PM
an image

छतरपुर. छतरपुर के कउवल गांव में वज्रपात की चपेट में आने से नारद विश्वकर्मा के 28 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम विश्वकर्मा की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि पुरुषोत्तम घर से कुछ दूरी पर धान के खेत में घास की निकासी कर रहा था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुई. इसकी चपेट में आने से पुरुषोत्तम बेहोश होकर खेत में गिर गया. परिजनों के अनुसार जब पुरुषोत्तम घर नहीं लौटा, तो उसे देखने खेत की ओर गये. वहां वह बेहोश पड़ा मिला. जिसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, खजुरी गांव में धान के खेत में काम कर रही चिंता देवी (50 वर्ष) की मौत वज्रपात से गयी. जानकारी के अनुसार चिंता देवी (पति लालजी विश्वकर्मा) खेत से घास की निकाई कर रही थी. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में वह आ गयी. परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तालाब में डूबने से नाबालिग की मौत मेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा कला गांव में तालाब में डूबने से गांव के 11 वर्षीय कुंदन कुमार चंद्रवंशी की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि कुंदन गुरुवार की सुबह घर से निकला था. शाम तक उसके नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह पंचायत भवन के समीप तालाब में उसका शव मिला. इसकी सूचना चैनपुर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव का एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version