ट्रेन से उतरे पर घर नही पहुंचे दो मजदूर

अपहरण की आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:38 PM
an image

मोहम्मदगंज.

मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से इंटरसिटी ट्रेन से उतरे दो मजदूरों के घर नहीं पहुंचने से परिजन परेशान हैं. थाना क्षेत्र के माहुर गांव के 32 वर्षीय मानदेव राम व हुसैनाबाद थान क्षेत्र के नासो जमालपुर गांव के फटाहा टोला के 58 वर्ष राजेंद्र भुइयां ट्रेन से उतरने के बाद रात्रि होने के कारण स्टेशन पर ही रुक गये थे. इसकी सूचना दोनों ने परिजनों को मोबाइल से दी थी. इसके बाद रात 10 बजे के बाद दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. सुबह परिजन स्टेशन पहुंचे, तो उनका कुछ पता नहीं चला. आसपास के लोगों, गांव के आसपास व संगे-संबंधियों के घर भी पता किया, लेकिन दोनों मजदूरों का कोई सुराग नहीं मिला. इसके चार दिन बाद परिजनों ने मोहम्मदगंज थाना में आवेदन देकर दोनों मजदूरों को खोजने की गुहार लगायी है. पुलिस मजदूरों के मोबाइल नंबर के सीडीआर से उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है. अनहोनी की आशंका से परेशान हैं परिजनदोनों मजदूर दो माह पूर्व सिकंदराबाद के आगा कंपनी में काम करने गये थे. घर में एक रिश्तेदार की शादी 26 अप्रैल को है. इसी कारण घर लौट आये थे. लेकिन मोहम्मदगंज स्टेशन पर उतरने के बाद उनके गायब होने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान हैं. परिजनों ने बताया कि हुसैनाबाद के लोहबन्धा के ठेकेदार ललन यादव व नागेंद्र यादव ने दोनों को सिकंदराबाद की आगा कंपनी में काम करने भेजा था. इसके लिए उन्हें अग्रिम राशि भी दिया था. परिजनों ने बताया कि जब दोनों मजदूरों ने ठेकेदार से घर आने की मंशा जाहिर की, तो ठेकेदारों ने उन्हें मना किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version